बाजार गया युवक रहस्यमय ढंग से लापता,दी तहरीर

उझानी।नगर के एक मौहल्ले का युवक बाजार गया और रहस्यमय ढंग से लापता हो गया।परिजनो ने लापता युवक को हर जगह तलाश किया।युवक के न मिलने के बाद परिजनों ने युवक के लापता होने की थाने में तहरीर दी है।

बुधवार को नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज निवासी अब्दुल मालिक पुत्र अब्दुल खालिक ने अपने भाई के लापता होने की थाने में तहरीर दी है।अब्दुल मालिक ने बताया कि उनका भाई अब्दुल कादिर (45) पुत्र अब्दुल खालिक 26 दिसंबर की दोपहर तीन बजे घर से बाजार गया था।उनके भाई अब्दुल कादिर का रंग गेहुंआ,चेहरा लम्बा,काली सफेद दाढ़ी,इकहरा मजबूत जिस्म है।अब्दुल कादिर ने स्लेटी रंग की पैंट,नीली जैकिट,लाल रंग का गर्म टोपा व पैरों में कपड़े के जूते पहने हुए है।लापता युवक के भाई ने बताया कि उसने अपने भाई को रिश्तेदारो,यार दोस्तो के यहां काफी तलाश किया पर उसका कोई पता न चल सका।थक-हारकर परिजनों ने लापता युवक की तलाश को थाने में तहरीर दी है।

You may have missed