नया भारत: विकास और विरासत के संगम से उत्तर प्रदेश को नई पहचान – सीएम योगी

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकरनगर के शिव बाबा धाम तपोस्थली से राज्य के किसानों और युवाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रदेश के 11,690 किसानों को 561 करोड़ रुपये की धनराशि के वितरण की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “हम आज एक ऐसे भारत में रह रहे हैं जो विकास और विरासत दोनों पर गर्व करता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत वैश्विक पहचान बना रहा है।” सीएम ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में नौकरी बिकती थी, लूट-खसोट और परिवारवाद हावी था। लेकिन अब योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियों का अधिकार मिल रहा है। हाल ही में 60,244 युवाओं की पुलिस में भर्ती, और उसमें 12,045 बेटियों की भागीदारी, इस पारदर्शी प्रक्रिया का प्रमाण है।
कानून का राज और बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा संदेश
मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि अब प्रदेश में राजस्व वादों का समाधान तय समय सीमा में हो रहा है। “हर बेटी सुरक्षित हो, हर व्यापारी निडर हो, यही सरकार का लक्ष्य है,” उन्होंने कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति बेटियों या व्यापारियों की सुरक्षा में खतरा बनेगा तो कानून का डंडा उस पर चलेगा, और उसकी आने वाली सात पीढ़ियां यह याद रखेंगी।
बीमारू से ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि “पहले यूपी की पहचान दंगे और गुंडागर्दी थी, अब प्रदेश दंगामुक्त होकर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन चुका है।” उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए सिर्फ परिवार का विकास ही प्राथमिकता है, जबकि हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है।
1184 करोड़ की 194 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 1184 करोड़ रुपये की 194 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। साथ ही विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र और डेमो चेक वितरित किए। उन्होंने घोषणा की कि 2025-26 में 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था किसानों के लिए की गई है, ताकि “हमारे अन्नदाता को किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।”