बदायूं। जिले के होनहार छात्र अफरोज बक्श ने neet 2025 क्वालिफाई कर कीर्तिमान स्थापित किया। जहां एक ओर neet का पेपर काफी कठिन आने की चर्चाएँ बनी हुई थीं, वहीं दूसरी ओर अफरोज ने 530 अंक ला कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज दोपहर results आते ही परिवार मे खुशी का माहौल हो गया और बधाइयों का तांता लगा गया।. Results आते ही अफरोज के भौतिक विज्ञान के शिक्षक एवं कॅरियर ड्रीमर्स के डायरेक्टर Gaurav Sharma ने उन के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि अफरोज बहुत ही सौम्य एवं लगनशील बच्चा है. उसने बोर्ड मे भी भौतिक विज्ञान में 97 अंक पाए थे. अफरोज के पिता ने बताया कि अफरोज दिन में अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर ही केंद्रित रखता था.। छात्र ने घर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।