बरेली। गौस अली शाह जलाली उर्फ कोड़ा शाह बाबा दरगाह रामपुर रोड स्थित आनंद बिहार कालोनी गेट पर उर्स के तीसरे दिन की शुरुवात बाद नमाज़े फ़ज़र कुरान की तिलावत से हुई सलातो सलाम का नज़राना मज़ारे मुबारक पर पेश किया गया,इसी कड़ी पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के सैफ अली खान,मोबिन चिश्ती,डॉ उरूज अख्तर,अकील यार खा,नसीम खां,सलमान साबरी,शाहेगुल कुरैशी, सय्यद मुताहिर अली ने दरगह पर चादर व गुल पोशी कर इत्र की बरसात की मुल्क में अमनो अमन के लिए दुआएं खैर की पाशा मिया ने सभी की दस्तारबन्दी कर हौसला अवज़ई की ,दिन भर दरगाह पर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा दूरदराज से लोग चादर व गुलपोशी करने के लिए मजार ए मुबारक पर पहुंचे बाद नमाज़े असर फनकार आरिफ निज़ामी ने रग शरीफ का नज़राना बारगाहे इलाही में पेश किया खानकाहै निजामिया के सज्जादा नशीन हजरत पाशा मियां निजामी ने कुल शरीफ की फातिहा पड़ी हिंदुस्तान में अमनो अमांन भाई चारे के लिए खुसीसी दुआ की,इसरार नियाज़ी ने हाज़रिने मेफिल को लगर का तबरुक तस्किम किया। उर्स के मुबारक मोके पर खानकाहे निजामिया के गद्दी नशीन हज़रात पाशा मिया ने सरकार गोसे आजम की गुम्बद के पत्थर व ख्वाजा गरीब नवाज के गिलाफ की ज़ियारत कराई जायरीनों को ,मुरीदों को शिज़रा शरीफ दिया और कहा इस पर अमल करो दुनिया और आखरत दो अछि हो जाएगी मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने शासन प्रशासन व खिदमत गारो का शुक्रिया अदा करते हुए तीन दिवसीय उर्स के समापन की घोषणा की उर्स में शिरकत करने वालो में सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी सुल्तानी,हाजी उवैस खा, शोहेब खा,मोहम्मद सलीम रजा,वसी अहमद परवेज़ इयार खा,अरबाज़ खान,सलमान शम्शी,दानिश खान,शाज़ेब अली खां,रिज़वान नियाज़ी,चमन मिया नियाज़ी,शादाब कुरैशी,इब्राहिम निज़ामी,इसरार निज़ायजी,अली मिया फैज़ान मोईन चिश्ती,असीम नियाज़ी,अमान हुसैन,फ़िरोज़ नियाज़ी,फैज़ी निज़ामी,शम्मू खान,सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।