लखनऊ।।आज राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भेट कर सूचना आयोग की उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ में जनपद बदायूं की दो प्रमुख समस्याओं के निवारण हेतु पत्र सौपा! राज्य सूचना आयोग की उपलब्धियां बताते हुए आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की उत्तर प्रदेश का सूचना आयोग देश का पहला ऐसा सूचना आयोग है! जिसमें आवेदन व सुनवाई का काम ऑनलाइन प्रारंभ हो गया है उन्होंने बताया कि 95 प्रतिशत से अधिक मामलों में प्रदेश में आवेदकों को सूचना प्राप्त हो रही है ! जनपद में सरकारी चिकित्सा संस्थान जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज किसी में भी हृदय रोग विशेषज्ञ न होने से जनपद वासियों को भारी असुविधा हो रही है! राज्य सूचना आयुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की कछला गंगा घाट पर राजस्थान व मध्य प्रदेश के हज़ारों श्रध्दालु अस्थियां विसर्जन करने आते है ! पक्का घाट न होने के कारण बड़ी संख्या में श्रध्दालु आकस्मिक दुर्घटना का शिकार हो जाते है ऐसे में पक्के घाट का निर्माण हो जाता तो उसमे जल सीमित अवस्था में रहेगा और श्रद्धालु के साथ दुर्घटना समाप्त हो जाएगी ! मुख्यमंत्री ने इन दोनों समस्याओं को गंभीरता से लेकर उचित निराकरण का आश्वासन दिया है! आखिर में राज्य सूचना आयुक्त ने जनपद बदायूं मे तेजी से हो रहे गंगा एक्स्प्रेस के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया!