पीलीभीत।।निश्क्ततजन सेवा संस्थान की ओर से प्रत्येक माह की 12 तारीख को लगने वाला स्वास्थ्य कैंप आज स्थानीय अंकुर राइस मिल में लगा। कैंप में 138 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से हृदय के 12 मरीज, दांतों के 44 मरीज ब 82 मरीज आंखों के थे। आंखों के मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। मोतियाबिंद के दो मरीज ऑपरेशन हेतु रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली भेजे गए जिनका वहाँ निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। हृदय के मरीजों की डॉक्टर महेश चन्द्रा के सहयोग से निशुल्क ईसीजी की गई और शेष मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वामी प्रवक्तानंद महामंडलेश्वर एवं विधायक बरखेड़ा द्वारा 35 मरीजों को शरीर व पैरों में दर्द की दवा निशुल्क वितरित की गई। यह दवा अंकुर राइस मिल पीलीभीत पर मरीज को आगे भी निशुल्क उपलब्ध रहेगी। रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज के योग शिक्षकों द्वारा उपस्थित लोगों को योग के संबंध में जानकारी दी गई तथा योग का अभ्यास भी कराया गया कार्यक्रम में महामंडलेश्वर एवं विधायक बरखेड़ा प्रवक्तानंद, कामिल खान, मोहम्मद असलम, डॉक्टर प्रेम सागर शर्मा, सविता बंसवाल, चिरंजीवी गौर उपस्थित रहे। स्वामी प्रवक्तानंद ने उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए कैंप के अध्यक्ष, सचिव तथा कैम्प के सहयोगियों की समाज की निस्वार्थ सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने आगे भी निशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए सहयोग करने का आश्वाशन दिया। एक मरीज ने कान की मशीन के लिए पंजीकरण कराया ।