पंचायत विकास सूचकांक विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला हुई,सतत विकास पर जोर दिया
बदायूं। मण्डलीय पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायत विकास सूचकांक विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुडड्ढों लोन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 10 लाइन डिपार्टमेंट के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने दीप प्रवजलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर अमरोहा से सतेन्द्र शर्मा ने उपस्थित खंड स्तरीय अधिकारियों को सतत विकास लक्षय एवं स्थानीय सतत विकास लक्षय प्राप्ति की विशेष जानकारी दी गई। श्री शर्मा ने कहा कि 17 सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ग्राम पंचायतें अग्रसर है। ग्राम पंचायत सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य कर रही है जिससे कि निर्धारित वैश्विक लक्ष्य को वर्ष 2030 तक प्राप्त किया जा सके । राज्य प्रशिक्षक अशोक तोमर ने पंचायत विकास सूचकांक विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की श्री तोमर ने कहा कि पंचायत विकास सूचकांक द्वारा अब पंचायत पुरस्कार दिए जाते हैं

एवं पंचायत द्वारा ग्राम में कराए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन भी किया जाता है , कोई भी ग्राम पंचायत तभी अच्छा कार्य कर सकती है जब उसमें सभी विभागों की सहभागिता हो और जिम्मेदारी हो पंचायत विकास सूचकांक में समस्त 10 लाइन विभागों की अब जिम्मेदारी तय है। पंचायत विकास सूचकांक ग्राम पंचायत के लिए विकासात्मक प्रगति का मूल्यांकन करने , डाटा संचालित, शासन को बढ़ावा देने , प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने और स्थानीय नियोजन को सतत विकास लक्षय के राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ संरक्षित करने का एक रणनीतिक साधन के रूप में कार्य करता है। जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर संभल के वरिष्ठ फैकेल्टी नवनीत शेखर सिंह ने ग्राम पंचायत विकास योजना एवं पंचायत विकास योजना के प्रमुख पांच चरणों के विषय में जानकारी प्रदान की ग्राम पंचायत विकास योजना अब आमजन के विकास की योजना है। पंचायती राज विभाग बरेली मंडल बरेली द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, पुलिस ,ग्राम विकास , समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग , वन विभाग समेत अनेक विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव एवं मंडलीय कंसलटेंट राजपाल , जिला परियोजना प्रबंधक आयुष , प्रशिक्षक अशोक तोमर, डी पी आर सी सत्येंद्र शर्मा एवं नवदीप शेखर सिंह प्रशिक्षक रूपेंद्र पटेल समेत समस्त विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




















































































