भौआपुर मस्जिद प्रकरण में एसपी सिटी से मिली आरएसी की टीम

WhatsApp Image 2025-06-12 at 8.23.52 PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के भौआपुर गाँव में कुछ असामाजिक तत्व एक मस्जिद में सामूहिक नमाज़ रोकने के लिए तरह-तरह की धमकियाँ दे रहे हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द को ख़तरा पैदा हो रहा है। गाँव के कई लोग यह मामला लेकर नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के पास पहुँचे और उन्हें बताया कि पुलिस के आला अधिकारियों से भी लिखित शिकायत की है। अदनान मियाँ ने आरएसी की टीम भेजी। उधर, आला अधिकारियों ने भी मौक़े पर पहुँचकर सामासिज सौहार्द बनाए रखने की ताकीद की है और मस्जिद के पास सीसी टीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। भौआपुर के रहने वाले इरफ़ान और उनके तीनों भाइयों ने अपना खेत संख्या 656 गाँव के ही कुछ लोगों के नाम वक्फ़ कर दिया था, जिसका वक्फ़ कार्यालय में पंजीकरण भी करा दिया गया था। दूसरे समुदाय की सहमति से मस्जिद का निर्माण भी करा दिया गया। वहाँ कई बरस से सामूहिक नमाज़ अदा की जा रही है। जिला बदायूँ के थाना अलापुर में ग्राम कुंडेली के रहने वाले संतोष और उसका बेटा अर्जुन और इनके साथ राजवीर और उसके दो बेटे पृथ्वीराज तथा उज्जवल माहौल बिगाड़ रहे हैं ताकि नमाज़ रोकी जा सके। इरफ़ान आदि ने पुलिस अधीक्षक (नगर) से लिखित शिकायत की है कि 13 जून को जुमे की नमाज़ में भी अवरोध की आशंका है। इस मामले में नबीरा-ए-आला हज़रत ने शिकायतकर्ता इरफान, हुज़ूर अहमद, नसरुद्दीन, नसीर, नन्हे अली, शहाबुद्दीन, मुनासिब, कल्लू, आशिक, अहमद नबी, तौक़ीर, छोटे, जलील अहमद, पप्पू, चमन, असलम, बाबुउद्दीन, उसमान के साथ आरएसी की टीम को रवाना किया, जिसके बाद इन लोगों को कुछ राहत मिली है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने गाँव पहुँचकर सुरक्ष व्यवस्था का जायज़ा लिया और मस्जिद के पास सीसी टीवी की निगरानी के निर्देश दिए। हज़रत अदनान मियाँ के निर्देश पर आरएसी की ओर से इस मामले में आर ए सी महानगर अध्यक्ष सईद सिब्तेनी,सय्यद मुशर्रफ,मोहम्मद जुनैद,मुजफ्फर अली,फुरकान रज़ा, मोइद रज़ा रिजवान रज़ा इब्ने हसन,अफजल रज़ा,ताहिर रज़ा, साबिर रज़ा,आफताब हुसैन,इश्तियाक रज़ा,सलमान रज़ा, मोहम्मद अहमद सहित आर ए सी के पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights