यूपी में लू और प्रचंड गर्मी का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त; 9 जिलों में अलर्ट जारी
लखनऊ/झांसी। उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी और लू की प्रचंड मार ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे आम लोगों के लिए दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पूर्वा हवाओं के कारण उमस और चिपचिपी गर्मी से घर के भीतर भी राहत नहीं मिल रही।
9 जिलों में लू का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार (13 जून) को बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 9 जिलों के लिए लू चलने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और झांसी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में दिन में तेज गर्म हवा के थपेड़े चलने की संभावना है, जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।
उष्ण रात्रि की चेतावनी भी जारी
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। यानी दिन के साथ-साथ रातें भी सामान्य से अधिक गर्म रहने की आशंका है, जिससे लोगों की नींद और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, 12 जून से पूर्वांचल और तराई के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाओं के असर से इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है।
कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप
बुधवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली-एनसीआर के जिले गर्मी की सबसे भयानक चपेट में रहे। झांसी में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया, जबकि आगरा, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी में भी गर्म हवाओं के थपेड़ों और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया।
विशेषज्ञ की राय
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, “12 जून के बाद से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम की वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बूंदाबांदी और गरज-चमक की संभावना बन रही है। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं।”













































































