राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पैसों के लालच में शामिल हुआ आकाश, सोनम ने दिए थे सामान

शिलांग/इंदौर। हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। शिलांग पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी आकाश राजपूत इस हत्या की साजिश में सिर्फ पैसों के लालच में शामिल हुआ था। उसे हत्या की सुपारी के 4 लाख रुपये में से 50 हजार रुपये दिए गए थे। हत्या के समय आकाश को दूसरी स्कूटी से निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
साजिश में सोनम की अहम भूमिका
पूछताछ के दौरान सामने आया कि रेनकोट जो राजा के शव के पास मिला, वह आकाश का था, जिसे सोनम ने उसे दिया था। सोनम ने न केवल आकाश को सामान मुहैया कराया, बल्कि हत्या की पूरी योजना फोन पर समझाई। इसके लिए सोनम को प्रेमी राज ने एक कीपैड फोन, एंड्रॉइड मोबाइल और नई सिम भी दी थी, जिससे वह आरोपियों से संपर्क में रही।
सोनम-राज के प्रेम ने ली खौफनाक मोड़
राजा और सोनम की 11 मई 2025 को शादी हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही सोनम का राज नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनम ने राज से कहा था कि जब वह विधवा हो जाएगी, तब उससे शादी कर सकेगी। इसी साजिश के तहत 16 मई को इंदौर में हत्या की योजना बनाई गई।
शिलांग में अंजाम दी गई हत्या
23 मई को सोनम ने राजा को फोटोशूट के बहाने सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाकर आरोपियों से मिलवाया। दोपहर 1.30 बजे राजा की डाव (छोटी कुल्हाड़ी) से हत्या कर दी गई। इस दिन सोनम ने अपरा एकादशी का व्रत भी रखा था, जो पापों से मुक्ति के लिए किया जाता है।
हत्या के बाद की गतिविधियां
हत्या के बाद सोनम ने राजा का फोन तोड़कर फेंक दिया और उसकी एक्टिवा 25 किमी दूर छोड़ दी। आकाश लगातार दूसरी बाइक से निगरानी करता रहा ताकि कोई संदेहजनक गतिविधि न हो। बाद में पुलिस ने आकाश को ललितपुर से हिरासत में लिया। पूछताछ में वह पहले सोनम को पहचानने से मुकर गया लेकिन साक्ष्यों से उसका पर्दाफाश हो गया।
परिवार का रिएक्शन
आकाश की दादी भरत रानी ने कहा कि “गलत हो तो गोली मार दो, चाहे लड़का हो या लड़की”, लेकिन उन्होंने अपने पोते को बेगुनाह बताया। गांव वालों ने भी आकाश को शांत स्वभाव का बताया।
निष्कर्ष:
राजा रघुवंशी हत्याकांड सिर्फ एक प्रेम त्रिकोण नहीं, बल्कि लालच, धोखा और सुनियोजित साजिश की ऐसी कहानी है, जिसने पूरे समाज को हिला दिया है। सोनम ने जहां प्रेम की आड़ में षड्यंत्र रचा, वहीं पैसों के लालच ने कई युवकों को हत्यारे बना दिया। अब देखना यह है कि कोर्ट में इन आरोपियों को क्या सजा मिलती है और न्याय कितना मजबूत होता है।