डॉक्टर ने चेताया था…’, दिवंगत पति को याद कर भावुक हुईं शुभांगी अत्रे

मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दिवंगत पूर्व पति पीयूष के बारे में खुलकर बात की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पैपराजी इंटरव्यू में शुभांगी अपने निजी जीवन की कुछ अनसुनी बातें साझा करती दिखीं। पीयूष के निधन के कुछ महीने बाद दिया गया यह बयान उनके भीतर के दर्द को साफ दिखाता है।
शराब की लत ने रिश्ते में डाली दरार
शुभांगी ने बातचीत के दौरान बताया कि पीयूष को शराब की गंभीर लत थी और डॉक्टर्स ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि अगर उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली, तो स्थिति बेहद खराब हो सकती है। भावुक होकर उन्होंने कहा, “मैं भी जानती थी कि ऐसा कुछ हो सकता है लेकिन ये इतनी जल्दी होगा, इसका अंदाजा नहीं था।”
‘जहां भी हो, मुझे और बेटी को ब्लेस करते रहना’
शुभांगी कहती हैं कि वह अपने पूर्व पति को अच्छी यादों के साथ ही याद रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें प्यार करती हूं। मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकती। मैं चाहती हूं कि जहां भी पीयूष हों, वहां से मुझे और आशी को आशीर्वाद देते रहें।”
22 साल के रिश्ते का अंत तलाक पर
शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में हुई थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। मार्च 2025 में शुभांगी ने पीयूष से तलाक ले लिया था। यह तलाक लगभग 22 साल के साथ के बाद हुआ। तलाक के बाद दिए गए इंटरव्यूज़ में शुभांगी ने स्पष्ट रूप से बताया था कि इस रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह पीयूष की शराब की लत थी।
भावनाओं से भरी यादें, आगे की राह पर शुभांगी
हालांकि अब वह अपनी बेटी आशी के साथ नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं। लेकिन वह बार-बार यह जताती हैं कि पीयूष उनके जीवन का एक अहम हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे। वह कहती हैं, “हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन किसी को उसकी बुरी आदतों से नहीं परिभाषित करना चाहिए। मैं पीयूष को उनके अच्छे पलों के लिए ही याद रखना चाहती हूं।”
निष्कर्ष:
शुभांगी अत्रे का यह इंटरव्यू उन सभी लोगों के लिए भावनात्मक संदेश देता है जो किसी प्रियजन को खो चुके हैं या मुश्किल रिश्तों से गुजर रहे हैं। यह एक मां, एक पत्नी और एक महिला की मजबूती और संवेदनशीलता दोनों को दर्शाता है।