बदायूं। भाजपा एमएलसी बागीश पाठक इन दिनों जिलेभर में सांसद व विधायक निधि से लाखों रुपये खर्च कर बनवाये गए यात्री शैडो का अपने खर्चे से जीर्णोद्धार करा रहे है। यह वह यात्री शेड है जो वर्षों पहले बनवाये गए और बनवाने वालो ने इनकी ओर पलट कर नही देखा,किसी की बेंच टूट गई तो किसी की छत तो किसी का फर्श टूट गया। प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक ने बताया कि एमएलसी ने पुराने व जर्जर यात्री शैडो का खुद संज्ञान लिया,जिले भर में प्रथम चरण में करीब 50 यात्री शेड चिन्हित करके उनकी मरम्मत शुरू करा दी गई है। शहर में भामाशाह चौक के पास,बहेड़ी में आदि की मरम्मत करा दी गई,सहसवान,बिसौली आदि जगह काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि एमएलसी अपनी निधि से बिसौली में रानेट औऱ मुजरिया चौकी पर तिरंगा चौक का निर्माण कराएंगे, इन दोनों चौराहों का सुंदरीकरण होगा और ऊंचा तिरंगा लहराया जाएगा। उन्होंने कहा एमएलसी आगे चल कर जिले भर में बन्द पड़े या खराब इलेक्ट्रिक वाटर कूलर की मरम्मत कराएंगे। आपको बता दे सांसद, विधायक निधि,नगर पालिका व नगर पंचायत लाखो रुपये खर्च करके वाटर कूलर लगवा कर भूल गई,अधिकतर बन्द या खराब पड़े,कोई सुध नही ले रहा,भीषण गर्मी को राहगीरों को शीतल शुद्ध जल के लिए भटकना पड़ रहा था।