बदायूं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शोक सभा मे डॉ शलभ वैश्य की माता डॉ रेनू वैश्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।। सभी ने कहा इस अन्यन्त दुःखद समय में हमारी संवेदनाएँ स्वीकार करें। चिकित्सको ने कहा डॉ रेनू वैश्य एक महान व्यकित्व की धनी, गुणी व एक अच्छी डॉ के साथ-साथ सदभावना में पूर्ण थीं । उनका योगदान और उनकी उपस्थिति उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों के जीवन में सदैव सम्मान और श्रद्धा के साथ याद रहेगी। माता-पिता का बिछड़ना जीवन का एक बहुत बड़ा आघात होता है। और हम आपके इस अपार दुःख की कल्पना भी नहीं कर सकते। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपकी माता की पवित्र आत्मा को शन्ति प्रदान करें और आपको और आपके परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस मौके पर डॉ इत्तेहाद आलम,आलम, डा. अजीत पाल सिंह, डा. अब्दुल अमन आजाद, डा. अभिषेक गुप्ता, डा. रितुज चन्द्रा, डॉ बी. आर. गुप्ता, डा. एम. के. गुप्ता, डा० आनन्द हरि गुप्ता, डा. वागीश वार्षीय, डा. डी. वी. शाक्य, डा. आर. सी. गुप्ता, डा. नील कमल⋅ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।