कांग्रेस समन्वयक ने संगठन सृजन के संबंध में ली शहर कांग्रेस पदाधिकारीयों की बैठक
बदायूं ।शहर कांग्रेस कमेटी के प्रस्तावित पदाधिकारीयों की एक बैठक शहर कांग्रेस कार्यालय परशुराम चौक पर मुन्ना लाल सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कि प्रेम प्रकाश अग्रवाल कोऑर्डिनेटर शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए जहां पर की उन्होंने संगठन सृजन के संबंध में कार्यकर्ताओं से वार्ता की और उनके क्षमता के अनुरूप कार्यभार दिए एवंआगामी कांग्रेस संगठन सर्जन कार्यक्रम तिथियां तय की। प्रेम प्रकाश अग्रवाल जी ने उपस्थित पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा की शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान दास मेमोरियल हॉल में दिनांक 18 जून को तय किया गया है इसी संदर्भ में खेलकूद कार्यक्रम और कानूनी शिविर सेवा आयोजन की भी तिथियां तय की जाएंगी ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस पदाधिकारी को अपने घर पर झंडा लगाना सुनिश्चित करना होगा और साथ ही कांग्रेसी विचारधारा वाले साथियों के घरों पर भी कांग्रेस का झंडा पदाधिकारी लोग लगवाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष , रामपुर के कोऑर्डिनेटर ओमकार सिंह ने कहा कि बदायूं कांग्रेस के सभी लोग कांग्रेस संगठन सृजन के अनुरूप शहर में जिले में कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम को मजबूती से संपन्न करायें इसमें जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं संगठन के लिए हमेशा तैयार हूं । बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा कि संगठन सर्जन में जो भी अपेक्षा शहर कांग्रेस कमेटी से की जा रही है निश्चित रूप से सभी कांग्रेस जन मिलकर उस अपेक्षा को पूरा करेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जितेंद्र कश्यप पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि हम सभी लोग शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों को हर तरीके का सहयोग करने के लिए तैयार हैं और संगठन को मजबूती से खड़ा करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुल सदस्य डॉक्टर राम रतन पटेल सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेश तोमर, अल्पसंख्यक कांग्रेस के सचिव जाबिर जैदी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने भी बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस को सहयोग देने की बात कही।
बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष हाजी नाजिर अली उपाध्यक्ष अकील अहमद , उपाध्यक्ष रफत अली ,उपाध्यक्ष, वसीम अहमद उपाध्यक्ष, हरीश कश्यप शहर महासचिव योगेंद्र शर्मा, कमर सिंह , सत्तार हुसैन, पंकज कुमार, दिनेश गौड़, हरिशंकर, श्याम कुमार सिंह श्रीमती नरगिस आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।













































































