बरेली। गंगा समग्र ब्रज प्रांत एवं जिला गंगा समिति बरेली के सौजन्य से रामगंगा घाट चौबारी बरेली में गंगा आरती का आयोजन किया गया, आज की भव्य आरती का सहयोग मैसर्स बी एल एग्रो बरेली एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली रहा । गंगा समग्र बरेली महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह ने बताया कि गंगा नदी एवं सहायक नदियों को स्वच्छ, अविरल एवं निर्मल बनाये रखने हेतु लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी को रामगंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए ओवर ब्रज पर लोहे की जाली लगाने के लिए एवं राम गंगा नदी को साफ़ करने हेतु पत्र लिखा । गंगा समग्र पूरे देश में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है जिससे देश की सभी नदियों को संरक्षित किया जा सके। आज की गंगा आरती में प्रमुख रूप से सुनील सिंह चौहान एएसओ, अंकुर गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, श्याम बाबू द्विवेदी, विकास बाबू, प्रियांशु मिश्रा, पूजिका बहादुर, मेघा सक्सेना, गौरव, अंकुर, राहुल, ऋषभ, सुखदेव, ईशान, सहदेव नागेंद्र कुमार निषाद जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति के साथ क्षेत्र के लोग शामिल हुए । आज की आरती पंडित गुड्ड ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की ।