उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने यूपी बोर्ड के जिला टापर्स को सम्मानित किया

बदायूं । उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति के बैनर तले श्रीराम सरस्वती विद्या मन्दिर मन्दिर मीरा जी की चौकी , में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उन जिला टापर्स (मेधावी) छात्र छात्राओं को स्व.केवल खुराना स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विजेन्द्र द्विवेदी एसपी सिटी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा ममता नौगरैया ने की । कार्यक्रम मुख्य अतिथि विजेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति द्वारा यह अनूठा कार्यक्रम है । जिसमें सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है । आज के दौर में संस्था द्वारा हिन्दी के लिया जो काम किया जा रहा है वह प्रशंसनीय व सराहनीय है । हम सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हैं कि वो अपने माता-पिता का नाम रोशन करें और भविष्य में उच्च पदों पर आसीन होकर राष्ट्र की सेवा करें । चंदौसी से पधारे विशिष्ट अतिथि पार्थ हास्पिटल के निदेशक डा. वीरेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों का आज का युग सोशल मीडिया का दौर है , जिस छात्र के साथ साथ अध्यापकों को भी अपडेट रहना जरूरी है ,आज समिति द्वारा जो सम्मान किया गया है , इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जन्म लेगी । ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है इसलिए ऐसे आयोजन बहुत अनिवार्य हैं । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अशोक खुराना ने कहा कि परीक्षाओं में जो धांधली हो रही थी, सरकार ने उस पर रोक लगाई है। मैं आज जब परीक्षार्थियों के परिजनों ने मिलता हूं, तो उनके चेहरे पर संतोष देखता हूं। परिवार अपनी तमाम आवश्यकताओं में कटौती करके बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनके परिश्रम को व्यर्थ नहीं जाने देगी। पहले भ्रष्टाचार हो जाता था, नकल हो जाती थी, बच्चों का हौसला भी टूटता था, लेकिन हमने नकल माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है। बच्चों को निरंतर प्रगति करने के लिए उन्होंने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहीं डा. ममता नौगरैया ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। सभी छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । समिति के सचिव षट्वदन शंखधार ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और सभी का आभार जताया । कार्यक्रम संचालन पवन शंखधार ने किया । कार्यक्रम में कालिका प्रसाद गंगवार प्रधानाचार्य, समिति अध्यक्ष काशी नाथ वर्मा,बादाम सिंह,रिजवान अख्तर , हिमांशु मिश्रा अशोक दुबे, आदि उपस्थिति रहे ।