बरेली । जिला शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव उगनापुर के रहने बाली 25 वर्षीय सोनी ने खाना बनाने को को लेकर हुए झगड़े में सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया परिवार वालों ने महिला को निजी अस्पताल भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई महिला दो बच्चों की मां थी। मृतका की पति शिव ओम ने बताया 25 मई को गन्ने के खेत में मजदूर चल रहे थे सुबह सोनी से कहा खाना बना लेना हम लोग खेत पर चले गए सोनी ने खाना नहीं बनाया घर वापस आकर पूंछा खाना क्यों नहीं बनाया इसी बात को लेकर सोनी और शिव ओम में झगड़ा हो गया शिव ओम दूसरे कमरे में जाकर लेट गया सोनी ने घर की चौखट से साड़ी द्वारा फांसी लगा ली और शोर सुनकर शिव ओम भागता हुआ आया उसने देखा सोनी फांसी पर लटकी हुई है उसने तुरंत फांसी के फंदा से उतारा सोनी की हालत बिगड़ने लगी उसे शाहजहांपुर निजी अस्पताल भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण उसे बरेली निजी अस्पताल को रेफर कर दिया सोनी का इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा था 6 दिन बाद इलाज के दौरान सोनी की मौत हो गई।