मीरगंज के प्रभारी फिरोज खान ने की पीडीए बैठक
बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा की 108 कमजोर सीटों पर फोकस करने के इरादे से प्रभारी नियुक्त किए जिन सीटों पर पार्टी लोकसभा में बहुत कम अंतर से चुनाव हारी थी। इसी कड़ी में आज 119- मीरगंज विधानसभा के प्रभारी के रूप में संभल जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान को विधानसभा संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने, विधानसभा चुनाव लड़ने वालों की नब्ज़ टटोलने के इरादे से बरेली भेज़ा था। आज मीरगंज के प्रभारी फिरोज खान ने मीरगंज विधानसभा में बंधन पैलेस में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए जहाँ जोन व सेक्टर प्रभारियों को बूथ पर संगठन को मजबूती के साथ गठन की हिदायत दीं वहीं चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को बूथ और सेक्टर तक पीडीए का शत प्रतिशत आयोजन करने की अपील की हमारा लक्ष्य 2027 में अखिलेश के नेतृत्व में पीडीए की सरकार बनाने का होना चाहिए तभी जनता के हितकारी सरकार बनेगी, संविधान की रक्षा होगी। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी देश में जहाँ एक तरफ़ नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा वहीं सरकारी कर्मचारी भी परेशान हैं सरकारी महकमों में नियुक्तियां नहीं हों रहीं हैं। जनता महंगाई से परेशान है, देश में विकास पर कोई सबाल न पूछे इसलिए उसे हिंदू – मुस्लिम के मुद्दों में उलझाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है देश के अंदर एक ऐसा माहौल तैयार किया गया है कि जो भाजपा समर्थक नहीं है वह राष्ट्र भक्त नहीं हैं। इसलिए महिलाओं को सम्मान दिलाने, नौजवानों को रोजगार और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने बताया हमें विधानसभा में जोन प्रभारियों के जरिये सेक्टर में आने वाले प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन खड़ा करना है ताकि बूथ पर भाजपा के षड्यंत्र को विफल किया जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाना है सपा सरकार बनेगी तभी प्रदेश में रुका विकास का पहिया चलेगा और जनता को राहत की सांस मिलेगी ने सभी सेक्टर और जोन बूथ के संगठन को ईमानदारी से मजबूती प्रदान करने में जुटना चाहिए और बूथ स्तर पर पीडीए पंचायतों का आयोजन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पी. डी. ए संदेश को घर – घर पहुँचाना होगा। इस अवसर पर मीरगंज प्रभारी फिरोज खान ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से भी मुलाक़ात की जिसमें जिला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल,हाजी गुड्डू, शराफ़त यार खा,साधना लोधी एडवोकेट,सुरेश गंगवार,राम बहादुर लोधी, भद्रसेन गंगवार,ने मीरगंज विधान सभा से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर अपने – अपने दावे पेश किये तथा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी गिनाया तथा इस सम्बन्ध में सभी दावेदारों ने प्रभारी फिरोज खान को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय के साथ रहने का विश्वास दिलाया तथा सभी ने कहा हमारी वरियता अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की रहेगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने की बैठक के दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,गौरव सक्सेना,महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव, युवजन सभा अध्यक्ष मोहित भारद्वाज ,संजीव कश्यप,शिवम कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।