उझानी। नगर पालिका द्वारा चौदह वें वित्त आयोग की मद से पैंतीस लाख की लागत का ट्यूवैल जल निगम द्वारा तैयार किया गया। जिसको सपा के पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल उर्फ पप्पी भैया ने नवनिर्मित ट्यूवैल का फीता काट कर विधिवत पूजा अर्चना कर ट्यूवैल का बटन दवाकर उद्घाटन किया। नलकूप नगर की जनता को समर्पित किया है । यह ट्यूववैल नगर पालिका ने चौदहवे वित्त आयोग के खाते के पैंतीस लाख के लगभग जल निगम के खाते में भेज कर निर्माण करायें करवाया गया है। जो नगर पालिका को हैंडओवर कर दिया गया। चंूकि पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल की पत्नी पूनम अग्रवाल नगर पालिका परिषद की चेयरमैन हैं। उन्होंने पानी की किल्लत को देखते हुए इस ट्यूवैल का निर्माण कराया है। उन्हांेने बताया कि नगर के मोहल्ला किला खेडा, नझियाई, साहूकारा, गंजशहीदा, रामलीला नगला, श्रीनारायणगंज आदि मुहल्लों में पीने के पानी की परेशानी नही होने पायेंगी।