बदायूँ। डीएम ने निर्देश दिए है कि असेमबिल्ड ई-रिक्शा जिन्हें बजार में बनाया गया हो, ऐसे ई-रिक्शा को तत्काल प्रभाव से जब्त किया जाए, शेष जिन आॅटो एवं ई रिक्शा का पंजीकरण परिवहन कार्यालय में होता है उनका मार्ग, गति एवं सीमा निर्धारित की जाए। सड़कों पर वाहन खड़ा कर सवारियों को न बैठाएं व उतारे, उन्हें निर्धारित चिन्हित स्थान पर बैठाया जाए, सड़को व फुटपाथों से अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे यातायात वाधित न होने पाए। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं एआरटीओ सुहैल अहमद के साथ सड़क यातायात की बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि सरवा, मण्डी समिति, चैपाल सागर, घटपुरी, सतेती एवं खुनक सहित नए 07 सहित कुल 16 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं। इन पर कार्यवाही करना तुरन्त प्रारंभ कर दें। समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिसका कंट्रोल रूम नगर पालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों में बनाया जाए। जहां सफेद पट्टी, जेबरा क्राॅसिंग एवं स्पीड ब्रेकर की आवश्कयता है, वहां तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए। अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर एवं फाॅग लाइट लगवाई जाएं। जिन रास्तों पर विद्यालय बने हुए हैं, वहां सांकेतांक अवश्य लगे हो, जो दूर से स्पष्ट नजर आएं। इसकी जांच थानाध्यक्ष करेंगे। स्कूली वाहनों का फिटनेस एवं चालक एवं परिचालक का चरित्र प्रमाण की कार्यवाही पूर्ण रहे, वाहनों में सीसीटीवी एवं जीपीएस अवश्य लगे हों।