बरेली। थाना सीबी गंज क्षेत्र के गांव गोविंदा पुर में जमीन में हिस्सा मांगने को लेकर चचेरे भाई उनके लड़के ने कर दिया जानलेवा हमला तीन लोग घायल हो गए। थाना सीबीगंज के गांव गोविंदा पुर निवासी नसीम खां ने बताया हमारी जमीन है वो जमीन हमारे नाम है चचेरा भाई याकूब खां मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं कहते हैं इस जमीन में मेरा हिस्सा है या उसके बदले में मुझे रुपए दो , नसीम खां ने रुपए देने से इनकार कर दिया याकूब खां रंजिश मानने लगा नसीम खां अपनी जगह में घर बनवाने लगा तभी याकूब खां, फ़ारुख खा, रऊफ खां , भूरा, अमीरा ने सुबह आकर चाकू और डंडा से हमला कर दिया जिसमें नसीम खां उसकी पत्नी रुखसाना और बेटा सोहेल खा घायल हो गए , घायलों ने थाना सीबी गंज पुलिस से शिकायत की पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।