बरेली। पीड़ित अर्जन सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम खुब्बन तहसील फबौर, जिला-फाजिल्का पंजाब को अपराधियों द्वारा प्राइवेट नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 करण्ट खाते खुलवाकर, वादी को बरेली बुलवाकर बैंक खाते के चैक बुक, एटीएम कार्ड व बैंक खाते में लिंक मोबाइल नम्बर लेकर, नैटबैंकिग को अपने मोबाइल में चालू करके साइबर अपराध कारित करने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। प्राप्त सूचना पर थाना साइबर क्राइम बरेली पर बीएनएस की धाराओं में 66(C) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना से प्राप्त तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा आज दिनांक 31 मई को 5 सक्रिय साइबर अपराधी मोहम्मद आकिब कौसर पुत्र कौसर अली निवासी एजाज नगर गोटिया थाना बारादरी, कासिम पुत्र एसुद्दीन शेख निवासी पीर बहौडा थाना इज्जतनगर, हसीन खान पुत्र सईम खां निवासी सैदपुर खजुरिया, पीएसी नकटिया केसरपुर थाना बिथरी चैनपुर, महफूज उर्फ लक्की पुत्र मैसर पठान निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी , आमिर पुत्र रहीस अहमद निवासी एजाज नगर ओल्ड सिटी थाना बारादरी को 3 चैक बुक, 3 ATM कार्ड, 4 सिम कार्ड व एक मोबाइल फोन सहित बियाबान कोठी तिराहा कैण्ट रोड से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीका अभियुक्त साइबर अपराधियों के एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य है, जिनके अन्य सदस्य दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि जगह में फैले हुए है । ये लोग गिरोह के सदस्यो को साइबर अपराध हेतु गरीब, बेरोजगार व जरूरतमंद लोगो को अच्छी इनकम , नौकरी का लालच देकर बैंक खाते खुलवाते है तथा उन खातो में अन्तरित हुई धनराशि को साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराते है । गिरोह के सदस्यों द्वारा जगह-जगह पर अपने एजेंट बनाये गये है जो साइबर अपराध के लिए खातो को लगातार उपलब्ध कराते रहते है । गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में मदन मोहन चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम , निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह साइबर क्राइम , हेकां धीरज कुमार साइबर क्राइम , हेकां हरेन्द्र कुमार साइबर क्राइम , कां विवेक कुमार साइबर क्राइम , कांस्टेबल सिद्धार्थ सिंह साइबर क्राइम, दीपक कुमार साइबर क्राइम मौजूद थे।