बरेली। उप नियंत्रक राकेश मिश्र के निर्देश के क्रम में आज ब्लॉक क्यारा के करगैना स्थित होमगार्ड्स प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होमगार्ड्स को सहा उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने आपदा एवं हवाई हमले से बचाव का प्रशिक्षण दिया। आपदा चाहे प्राकृतिक हो या मानव निर्मित उससे जन धन की हानि को कैसे रोका जाए या उसे कम से कम किया जाए, इस सम्बन्ध में डागर ने वे उपाय बताए जो सहज उपलब्ध हों और सरल हों। इसी प्रकार हवाई हमले में अपने आपको कैसे सुरक्षित करें एवं दूसरों को कैसे सुरक्षित रखें, इसका एक मॉक ड्रिल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। हवाई हमले के समय यदि बन्द कमरे में हैं तो कमरे के बीच से हटकर किसी सुरक्षित कोने में बैठ जाएं और सिर पर कोई तकिया, लकड़ी की पटली, की ठोस चीज से सिर को ढक लें किंतु उसे इतनी मजबूती से पकड़ें की सिर से ना टकराए या की मेज या बेड हो जो मजबूत हो, उसके नीचे चले जाएं। यदि खुले मैदान में हैं तो तत्काल पेट के बल लेट जाएं। अपने दोनों हाथों की बीच की उंगलियों से अपने दोनों कानों को बन्द कर लें तथा दोनों हाथों की कोहनियां को सीने के नीचे लगाएं ताकि हृदय जमीन से ना टकराए। क्योंकि कान बन्द ना होने से धमाके के आवाज से कान को नुकसान पहुंच सकता है और कोहनियों को सीने के नीचे ना रखने से हृदय को आघात पहुंच सकता है। इसके बाद डागर ने हवाई हमले के समय सायरन की आवाज़ पर ध्यान देने को कहा। यदि सायरन की आवाज़ लगातार आ रही है तो यह हवाई हमले का संकेत है। यदि तेज फिर थोड़ी धीमे फिर तेज तो इसका मतलब हमला हो गया है। इस प्रशिक्षण में इंस्पेक्टर ललित उपाध्याय तथा दशयेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।