बरेली। कंपोजिट विद्यालय इज्जत नगर में चल रहे समर कैंप मै सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश शासन पुष्पा पांडे के आगमन पर पौधा रोपण किया गया बच्चों के बने हुए आर्ट एंड क्राफ्ट की चीजों की सराहना की यही बच्चे कल का भविष्य है बच्चों ने अपनी कलाकारी से बहुत सुंदर-सुंदर ड्राइंग भी बनाई और बच्चों सर्टिफिकेट भी दिए क्षेत्र की पार्षद सुधा सक्सेना ने महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे को माला पहनाकर स्वागत किया स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाया और स्कूल की साफ सफाई एवं बच्चों का डिसिप्लिन देखते हुए मैडम पुष्पा पांडे ने बहुत तारीफ की स्कूल के प्रांगण में बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण में आम और जामुन के पौधे लगाए । प्रधानाध्यापिका बबीता बिस्ट पार्षद सुधा सक्सेना रेलवे कॉलोनी वार्ड 18, रचना शर्मा, वंदना मौर्य( प्रभारी समर कैंप) बूथ अध्यक्ष आराधना शर्मा, बूथ अध्यक्ष भाग्यवती, गौतम , डॉ अनिल चौबे,आदि लोग उपस्थित रहे।