शांतिकुंज पब्लिक ,गर्ल्स इंटर कॉलेज में समर कैम्प का आयोजन
बरेली। दूरदर्शन केंद्र के सामने लाल फाटक स्थित शांतिकुंज पब्लिक ,गर्ल्स इंटर कॉलेज में समर कैंप सप्ताह का आयोजन बड़े ही रोचक ढंग से किया गया । जिसमें विद्यालय द्वारा छात्राओं की विभिन्न रचनात्मक दक्षताओ को बढ़ाने और उन्हें स्वावलंबी, आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में किया गया सार्थक प्रयास रहा । शासन की मंशा के अनुरूप अभिभावकों से अनुमति और उनका सहयोग लेकर योजित समर कैम्प का अनुभव अनूठा और बहुत रोचक रहा । कैम्प में बच्चों को उनके शिक्षकों एवं मास्टर ट्रेनर्स के अथक प्रयासों ने बच्चों को करके सीखने का पूरा अवसर दिया, जिसमें बच्चों ने अपनी रूचि अनुरूप विभिन्न आनंददायक प्रशिक्षण देकर विभिन्न रोचक और नवीन गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओ को संपन्न कराया । जिनमें मार्च पास्ट एवं ड्रिल, छात्राओं को आत्म सुरक्षा हेतु ताइक्वांडो ,योगा मेडिटेशन, कथक , जुंबा नृत्य , विभिन्न प्रकार के व्यंजनो को कम समय में तैयार करने के लिए नॉन फायर कुकिंग, सॉफ्ट टॉय मेकिंग, क्ले मेकिंग, क्ले टॉयज, स्लाइम मेकिंग , यूज वेस्ट मटेरियल ,एक्टेंपोर, स्नेक्स मेकिंग ,मास्क मेकिंग , हेयर एंड नेल्स मेकिग आदि विभिन्न ज्ञानवर्धक और रोचक गतिविधियों का आयोजन बड़े ही योजित ढंग से किया गया ,जिसमें सभी बच्चों एवं उनके शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विद्यालय ने विभिन्न मास्टर प्रशिक्षकों को भी विद्यालय में बच्चों के लिए आमंत्रित किया गया था , जोकि बच्चों के लिए बिल्कुल नया और सुखद प्रयोग रहा । कैंप का अंतिम दिन आज सभी बच्चों के लिए अत्यंत आंनदायक, यादगार और मस्ती भरा एक सुखद अनुभव रहा l लगभग 39 डिग्री वाला यह गर्म दिन पूल पार्टी के कारण बहुत ठंडा, सुखद एवं खूब मौज मस्ती वाला रहा l विद्यालय कैंपस में व्यवस्थित किए गए स्विमिंग पूल एवं रेन डांस ने छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े बच्चों तक का मन प्रफुल्लित और आनंदित कर दिया । गर्मी की छुट्टियों से पहले आज समर कैम्प का अंतिम दिन बच्चों के लिए जहां यादगार बन गया वहीं शिक्षकों एवं उनके मास्टर ट्रेनर्स ने बच्चों को जल को संरक्षित करने का भी पाठ पढ़ाते हुए पानी हमारे लिए कितना आवश्यक है ? यह भी बड़े रोचक ढंग से समझाया । पुल पार्टी में उनके शिक्षकों ने समझाते हुए कहा कि यदि आज आपके पास जल न होता तो आपकी आज की पूल पार्टी वेरंग रहती l इसलिए जीवन में हर पल जल की वैल्यू को समझते हुए हमें अपने आने वाले कल की भी परवाह करनी होगी क्योंकि जल बिना जीवन ही संभव नहीं । अतः आने वाले बरसात के मौसम में हमें अधिक से अधिक पानी को अपनी अपनी छतों पर, घरों में, खेतों और तालाबों में संरक्षित करना होगा, उसका संरक्षण करना होगा , यह संकल्प लेकर जाना होगा,तभी हमारी आज की पूल पार्टी की सार्थकता होगी l इस तरह विद्यालय का यह समर कैंप बच्चों के लिए कई रचनात्मक अनुभव और भविष्य के लिए बच्चों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक नई समझ विकसित करने वाला सफल आयोजन रहा । कैम्प के अंतिम दिन कैम्प के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य राधिका चंद एवं विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया । समर कैम्प में विद्योतमा आजाद, श्रुति,ज्योति, वर्षा, प्राची, प्रियंका, रेनू यादव, जानकी विष्ट, अंजली, अजय कुमार, अरुण कुमार, अवधेश सिंह, देव दत्त गंगवार, शिवानी यादव, बबिता, श्वेता अग्रवाल, काजोल शर्मा, मानसी परमार, विशाखा शर्मा, पुष्पांजलि सिंह, शुचि शर्मा, नेहा कुमारी, किरन लता शर्मा, प्रिया झा, सौम्य शर्मा, खुशबू और वसंत का विशेष योगदान रहा ।