बरेली। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष मो. मतलूब एड. एवं पदाधिकारिओं , कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह पार्क कचहरी बरेली पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अथिति एस सी एस टी आयोग के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी एवम डी सी बर्क जी का जिलाध्यक्ष मो मतलूब एड ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बरेली आगवन पर रेलबे स्टेशन पर फूल मालाओ से भब्य स्वागत किया इसके बाद सभी लोगों ने चौधरी चरण सिंह पार्क पर आकर चौधरी साहव क़ी मूर्ति पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित क़ी सर्किट हाउस में चौधरी चरण सिंह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया मुख्य अथिति नरेंद्र सिंह खजूरी ने कहा क़ी चौधरी साहव के बिचारो को जन जन तक पहुंचाना किसान गरीव मजदूर तक राष्ट्रीय लोकदल क़ी नीतिओं का प्रचार प्रसार करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होंगी राज्य सलाहकार समिति सदस्य डी सी बर्क जी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गाँव गांव जाकर रालोद के कार्यकर्ता बनाए सक्रिय सदस्य बनाए ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े जिलाध्यक्ष मो मतलूब एड एवं प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक ने भी अपने विचार रखे एबम चौधरी चरण सिंह द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को बताया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक, जाफर मंसूरी विजय बहादुर सक्सेना राजवीर उपाध्याय, सहादत हुसैन, ओमपाल कश्यप, सिराज अहमद, गीता सिन्हा, सहवान खान, जाविर खा, बाहिद अली, राजीव चौधरी, शाकिर मंसूरी, अवरार अली, किस्मत अली, बाबू शाह, गौस अली, रिजवान खान, नासिर, सुशील पॉल, सायंकी एडवोकेट, ए के एडमिन, अख्तर अली, इरशाद खान, तौफीक अली समीर खान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।