बूथ मजबूती और पीडीए चर्चा दिलाएगी विधानसभा का पर्चा : निर्मोज यादव
बरेली। बूथ स्तर तक विधानसभा संगठन की मजबूती को आधार बनाकर 2027 की तैयारियों में जुटी सपा ने उन 108 विधानसभाओं में प्रभारी बनाकर भेजना शुरू कर दिया है जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी लोकसभा में कम अंतर से चुनाव हारी थी। इसी कड़ी में आज 124 – बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में अमरोहा जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य निर्मोज यादव यादव आज विधानसभा संगठन और बूथ संगठन की समीक्षा के लिए बरेली पहुंचें और सपा कार्यालय पर समीक्षा बैठक को बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित किया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जहां महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने की वहीं समीक्षा बैठक को बतौर बिशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रभारी निर्मोज यादव ने जहाँ बंद कमरे में शहर विधानसभा संगठन तथा अन्य गोपनीय बिंदुओं पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महासचिव के साथ एकांत में बैठक की। वहीं पार्टी हॉल में मौजूद महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी, जोन व सेक्टर प्रभारियों को बूथ कमेटी दुरुस्त करने, बी. एल. ए. नियुक्त करने के निर्देश दिए वहीं इस दिशा में महानगर संगठन के ज़ारी कार्य को सराहा तथा जोन व सेक्टर पदाधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर बधाई दी। उन्होंने कहा 2027 में सपा सरकार बने यह हम सभी लोग चाहते हैं, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें यह एक – एक कार्यकर्ता चाहता हैं ज़ब सभी की एक ही इच्छा हैं तो सभी एकजुट प्रयास भी इस दिशा में आज से संकल्प लेकर अपने बूथ को मजबूत करने का करें, ज़ब आप बूथ पर मजबूत होंगे तब 2027 में सरकार बना पाएंगे। प्रभारी निर्मोज यादव ने कहा चुनाव लड़ने का मन रखने वाले नेताओं को अपनी विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा पीडीए पंचायत कराना चाहिए वहीं विधानसभा संगठन प्रत्येक सेक्टर में कुल मिलाकर कम से कम 100 पीडिए पंचायत का आयोजन अनिवार्य रूप से करें।
उन्होंने कहा देश में भाजपा ने दूषित माहौल बनाकर खड़ा कर दिया है, विकास चौपट हो गया है उसे पटरी पर लाने के लिए सपा सरकार बनाना जरूरी है। भाजपा के झूठे दावों की पोल पीडिऐ पंचायत के माध्यम से खोलना अब जरूरी हो गया है, उन्होंने कहा इन पंचायत के माध्यम से हम जहाँ दलित पिछड़ो, अल्पसंख्यको को जोड़े वहीं पीडिऐ के हित चाहने वाले अगड़ो को भी साथ में मिलाकर बूथ प्रबंधन में जुट जाएं। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने प्रभारी महोदय को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इन्हीं मज़बूत जोन और सेक्टर प्रभारियों की दमदार मेहनत बदौलत ही हम लोगों ने हार की खाई को शहर में जहाँ पाटकर कम किया है वहीं कैंट विधानसभा में तो हम बहुत मामूली अंतर से पीछे रह गए हैं, हम लगातार बूथ प्रबंधन को मजबूत कर रहें हैं वहीं अभी तक महानगर की दोनों विधानसभाओं में लगभग 40 पीडिऐ पंचायत कर लोगों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सन्देश पहुँचाने का काम बखूबी कर चुके हैं अब आपके निर्देशानुसार इन पंचायतों का आयोजन सेक्टर के प्रत्येक बूथ पर कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में समीक्षा बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचें जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा संगठन की मजबूती के लिए सभी को सार्थक प्रयास करने चाहिए संगठन मज़बूत होगा तभी विधानसभा प्रत्याशी जीत पाएगा इसलिए बूथ प्रबंधन में सभी जिम्मेदार साथी अभी से बूथ की मजबूती के लिए संकल्प के साथ जुट जाएं, उन्होंने कहा जनता के सभी वर्ग अगड़े, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक सभी मिलकर इस तानाशाह और फरेबी सरकार से निजात पाना चाहते हैं इसलिए हमसभी को वोटर लिस्ट पर बहुत मजबूती के साथ काम करना होगा। बैठक से पूर्व ही प्रभारी महोदय द्वारा महानगर अध्यक्ष से शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन रखने वालों की सूची मांगी थी जो उन्होंने उन्हें सौंप दी थी बैठक के दौरान वहाँ जो इच्छुक दावेदार थे जिनमें पूर्व महापौर और कैंट से प्रत्याशी रहीं सुप्रिया ऐरन इस बार शहर से दावा कर रहीं हैं, वहीं महानगर उपाध्यक्ष मों. खालिद खाँ, ज़िला उपाध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, ज़िला सचिव परवेज यार खान, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने भी शहर से चुनाव लड़ने के लिए प्रभारी महोदय के सामने अपना मजबूती से रखा साथ ही सभी दावेदारों ने यह भी कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्णय सर्वमान्य रहेगा वे जिसे टिकट देंगें सभी उसको मजबूती से लड़ाकर जिताएंगे हमारा लक्ष्य अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने का हैं। वहीं शहर से चुनाव लड़ने का मन रखने वाले प्रदेश सचिव मों. कलीमउद्दीन ने बैठक के बाद आकर अपना पक्ष रखा। बैठक में प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता मों. साजिद, शहर प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ज़िला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, महानगर उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी, दिनेश यादव, राजेश मौर्या, समयुन खान, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान व कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, जोन प्रभारी सय्यद ज़मील अहमद, सेक्टर प्रभारी गणों में पार्षद अब्दुल सलीम, अलीम सुल्तानी, इक़बाल बिल्डर, रईस मियाँ अब्बासी, गुल बशर अंसारी, नाज़िम कुरैशी, युधिष्ठिर पाल राठौर, महेंद्र लोधी, राशिद गाजी, हरिओम प्रजापति, अनुज आंनद, शिवम प्रजापति, मों. अफ़सान, महेश यादव, विशाल अग्रवाल, पीतांबर यादव, चंद्र सेन पाल,ऋषि यादव पूर्व पार्षद आशिक हुसैन, पूर्व पार्षद सय्यद अख़लाक़ अली, बाबा मियाँ, डॉक्टर चाँद, संजीव कश्यप, रेहान अंसारी, फैजी अंसारी तथा युवजन सभा महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष मेराज अंसारी, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान व जिलाध्यक्ष असलम खान, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष आदित्य कश्यप, अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सुनील सागर, बाबा साहब वाहिनी महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, मजदूर सभा महानगर अध्यक्ष अशफ़ाक़ चौधरी, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव व राजेश्वरी यादव, शकील खाँ, सय्यद अदनान अली, कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार, अनिल पाठक, राकेश मिश्रा आदि प्रमुख पदाधिकारी समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक के पश्चात् प्रभारी महोदय ने सभी को पीडिए हित हेतु संकल्प की शपथ दिलाई। वहीं महानगर उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने ज्योतिबा फुले तथा बाबा साहब अम्बेडकर वाहनी के राष्ट्रीय महासचिव रणवीर जाटव व शिवम प्रजापति ने बाबा साहब का चित्र भेंट किया तथा मों. कलीम उद्दीन द्वारा उन्हें शाल पहनाकर अभिनन्दन किया। वहीं बड़ी संख्या में पार्टी पता अधिकारियों ने प्रभारी का फूल मलाओं से स्वागत किया। बरेली पहुँचने पर झुमका तिराहे पर महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने स्वागत किया इसी कड़ी में पार्षद इक़बाल बिल्डर व गुल बशर ने बिधौलिया पर प्रभारी निर्मोंज यादव का भव्य स्वागत किया।