बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे “सनशाइन रीसैस” समर कैंप का आज अंतिम और पांचवां दिन बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर छात्रों ने खेल, कला, रचनात्मक गतिविधियों और मस्ती के माहौल में भाग लिया। छात्रों ने स्कैटिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं गर्ल्स के लिए अलग से क्रिकेट और बास्केटबॉल की गतिविधियाँ आयोजित की गईं। खास आकर्षण रहा “कुकिंग विदआउट फायर” सेशन, जिसमें छात्राओं ने खीरे की नाव, फ्रूट सलाद और घर में बनाए जाने वाले ठंडे शरबत जैसे हेल्दी और स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। इस रचनात्मक गतिविधि ने बच्चों को पोषण और सजावट दोनों के प्रति जागरूक किया। आर्ट एंड क्राफ्ट सत्र में बच्चों ने रंग-बिरंगे और सुंदर फोटो फ्रेम तैयार किए, जिससे उनकी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता झलकी। दिन की सबसे खास और उत्साहजनक गतिविधि रही नन्हे-मुन्ने छात्रों की पूल पार्टी। छोटे बच्चों ने पानी में जमकर मस्ती की और उनके चेहरों पर नजर आ रही खुशी सबका मन मोह गई। इस दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों के साथ शामिल होकर पूल पार्टी का आनंद लेते नजर आए। इस खास मौके पर विधालय प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने समर कैंप की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि बच्चे सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि उनकी सर्वांगीण प्रतिभा का विकास हो। यह समर कैंप उसी दिशा में एक कदम है, और हमें गर्व है कि बच्चों ने इसमें पूरे उत्साह से भाग लिया।” स्कूल निदेशिका सेजल पटेल ने कहा, “बच्चों की भागीदारी और उनकी मुस्कान ही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाते हैं। हम भविष्य में और भी रचनात्मक कैंप्स आयोजित करते रहेंगे।” विधालय प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने कहा, “सनशाइन रीसैस समर कैंप न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम था, बल्कि उन्हें टीमवर्क, अनुशासन और आत्मनिर्भरता भी सिखाने का जरिया बना। शिक्षकगण की मेहनत और बच्चों का उत्साह इसकी सफलता की असली कुंजी रहे।” एचपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित यह समर कैंप बच्चों की छुट्टियों को ज्ञान, खेल और खुशी के रंगों से भरने का एक बेहतरीन प्रयास साबित हुआ |