गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में पुलिस ने एक स्नैचर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी विवेक (24) शिब्बनपुरा का रहने वाला है। वह मेट्रो स्टेशनों के आसपास मोबाइल और चेन स्नैचिंग करता था एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव के मुताबिक, महाराजपुर मंदिर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी आनंद विहार की तरफ से आई। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार भागने लगा पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी कौशांबी बस अड्डे के पीछे खाली मैदान में घुस गया। मिट्टी में स्कूटी फिसलकर गिर गई। आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की स्कूटी और स्नैचिंग से मिले पैसे बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि उसने वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला और मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छीना था। नशे का आदी आरोपी नशे के लिए पैसों की जरूरत के चलते वारदातों को अंजाम देता था।