बिजनौर। भाजपा नेता राजू घाघट के पुत्र अर्जुन कुमार (35) ने रविवार सुबह फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। अर्जुन का देहरादून निवासी पत्नी से पारिवारिक कोर्ट में विवाद चल रहा है। पिता के अनुसार शनिवार को तारीख के दौरान धमकियां मिलने से वह तनाव में आ गया। केस में समझौते की एवज में 20 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। मोहल्ला रम्पुरा निवासी अर्जुन कुमार रविवार की सुबह आठ बजे पैतृक निवास के सामने अपने मकान में नहाने गया। तभी उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। पिता राजू घाघट ने बताया कि अर्जुन की शादी 25 नवंबर 2020 को हुई थी। तभी से उसकी पत्नी शालिनी नजीबाबाद में नहीं रहना चाहती थी। ससुराल पक्ष की ओर से दहेज संबंधी मामला दर्ज कराया गया। अब देहरादून की फैमिली कोर्ट में मामला विचाराधीन है। शनिवार को तारीख पर उन्हें और उनके पुत्र को फैसले के लिए 20 लाख रुपये अदा करने, खर्चे के रूप में प्रतिमाह मोटी रकम देने का दबाव बनाया गया। पूरी रात अर्जुन तनाव में रहा और सवेरे उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।