एथनाॅल कम्पनी के लिए 20 हेक्टेएयर भूमि का दिया गया दखलनामा


बदायूँ। नोडल अधिकारी/आयुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ एथनाॅल कम्पनी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण निर्माणखण्ड-4 अलीगढ़ के सहायक प्रबंधक सिविल प्रताप को 20 हेक्टेएयर भूमि का दखलनामा दिया।
मंगलवार को ब्लाॅक दातागंज के अन्तर्गत सैंजनी में एथनाॅल की कम्पनी स्थापित करने हेतु 20 हेक्टेएयर भूमि का दखलनामा दिया गया है। आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि इस भूमि की बाउंड्रीवाॅल बनवाई जाए, यहां गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि यहां आने-जाने के लिए 18 मीटर चैड़ी सड़क का निर्माण जल्द पूर्ण किया जाए, जिसमें से 7 मीटर की पक्की सड़क बनाई जाए। आयुक्त ने कहा कि यहां कम्पनी स्थापित होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे जनपद वासियों को इसका अधिक लाम मिलेगा। इस मौके पर कम्पनी के हेड सुब्रुतो दास भी मौजूद रहे।

You may have missed