बरेली। भारतीय सेना के अद्भुत साहस और पराक्रम का अद्वितीय परिचय देने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और मां भारती के वीर जवानों के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा मीरगंज विधानसभा में निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। यात्रा में भारत माता की जय के नारों के साथ वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। हाथ में तिरंगा झंडा थाम कर लोगों ने राष्ट्र प्रेम की भावना को कई गुना बढ़ाने का काम किया। जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा ने कहा यह यात्रा हमारी सेना के शौर्य को सम्मानित करने का अवसर है और यह भी दर्शाती है कि भारत का हर नागरिक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट है। यह भारत शौर्य तिरंगा यात्रा भारतीय वीर सपूतों व भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए निकाली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत आज आतंकवाद और उसको पालन पोषण करने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस अवसर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉ डी सी वर्मा, पूर्व जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, वीरपाल गंगवार, अजय सक्सेना, मंजू कोरी, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, तेजपाल फौजी, शिवम शर्मा, अजय वीर सिंह, कैलाश शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, वीरपाल पांडेय, यशवंत सिंह, राजू भारती, रमेश कुर्मी, विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं शिक्षकगण, अधिवक्तागण, वेलफेयर सोसायटी आदि लोग उपस्थित रहे।