बरेली। सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में शिशु वाटिका प्ले ग्रुप का भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती ब्रज प्रदेश के संगठन मंत्री हरिशंकर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया। शिशु विकास के बारे में संगठन मंत्री ने कहा की शिशु हमारे देश की नींव है यदि मजबूती के साथ इसका पालन पोषण किया जाए तो देश उन्नति के पथ पर अग्रसित होता रहेगा, विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप संपूर्ण देश में लगभग 24,000 विद्यालय कार्यरत हैं जो देशभक्त की शिक्षा देते हुए आज उच्च संस्थान तक अपना प्रभाव छोड़ रहे है। शिशुओं के क्रीड़ांगन स्थल का भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के मंत्री अनिल गर्ग ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के मंत्री दिनेश मलिक, राजीव सक्सेना विद्यालय कोषाध्यक्ष राकेश, शिशु वाटिका प्रभारी, नीलम मिश्रा , अलका नवीन आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।