बरेली । थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव देवीपुरा भोजपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थान सिंह की पुत्री शांति देवी की घर में शादी की तैयारियां चल रही थी घर का हर एक शख्स शादी की तैयारी में व्यस्त था और दुल्हन के हाथों में मेहंदी लग रही है तभी अचानक शाम को लगभग 4 बजे दुल्हन शांति देवी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगती है दुल्हन के घर वाले आंगन फानन में दुल्हन को लेकर गांव से बहेड़ी के शेखुपुर मोहल्ला में डॉक्टर भूरा के अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने दुल्हन शांति देवी को अस्पताल में भर्ती कर लिया। डॉक्टर ने दुल्हन शांति देवी का इलाज शुरू कर दिया और इंजेक्शन और बोतल लगने के बाद दुल्हन की हालत और बिगड़ गई एक घंटे बाद शांति देवी की शादी वाले दिन मौत हो गई दो घंटे बाद कस्बा नवाबगंज के मोहल्ला कबाड़ खाना से बारात आनी थी लड़के बालो को सूचना देकर बारात को केंशिल किया गया। वही परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज करने की बजे से उनकी बेटी की मौत हो गई वही इस घटना से शादी वाले घर में मातम फैल गया और जहा शहनाई बजनी थी अब वहा मातम पसर गया। परिवार बालो ने थाना बहेड़ी में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा जांच शुरू कर दी है।