बदायूं।।कल रात पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा हमारे देश भारत पर किए नापाक आक्रमण का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब देकर दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया।इस घटना के दृष्टिगत आज बीआरबी स्कूल में जिले के प्रमुख खेल प्रेमियों ने गोष्ठी कर भारतीय सेना की वीरता और अदम्य साहस को सलाम किया।वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ सुशील गुप्ता ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर द्वारा सबक सिखाना बहुत आवश्यक हो गया था बताया उद्योगपति श्री नितिन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S400 के सही समय पर खरीदने की प्रशंसा की रवि प्रताप सिंह ने 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध और 1999 कारगिल युद्ध के बाद आज सेना का पराक्रम देखने को मिला हम सभी को अपनी सेना पर गर्व करना चाहिए ।जिस कारण आज पूरा देश सुरक्षित है।इसके साथ ही पूरे हॉल में भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे गूंज उठे इस गोष्ठी में संजय गुप्ता,रजत रस्तोगी,अनिल वैश्य,आर बी सिंह,डॉ तन्मय रस्तोगी,सुनील रस्तोगी,आशीष बंसल,नितिन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।