चंदौसी । भारतीय सैनिकों के हौसला अफजाई में जीनियस गर्ल्स स्कूल ने मदर्स डे होने बाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर अब विजय दिवस मनाने की घोषणा की है । छात्राएं बोली भारत जीतेगा दुश्मन हारेगा ।अन्तर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य में जीनियस छात्राओं ने मातृ भक्ति और सेवा से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम तैयार किए थे । बच्चियों की सभी माताओं के सम्मुख भावनात्मक प्रस्तुतियां होनी थीं । प्रबंधक पवन गुप्ता ने देश के ताज़ा हालातों के समझते हुए कार्यक्रम को भारत में शांति स्थापित होने तक कार्यक्रम स्थगित रखने का सुझाव दिया ।स्कूल निदेशक सुनील मिश्र ने मातृ दिवस कार्यक्रम स्थगित किए जाने की घोषणा से पूर्व छात्राओं को बताया कि एक ओर देश के लाखों सैनिकों की माताएं अपने लाडलों की सुरक्षा और देश के विजय होने की दुआएं कर रहीं हैं , वहीं आतंकी घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की माताएं शोक में हैं, ऐसे में मातृ दिवस मनाने को वो उत्साह नहीं बचेगा । स्कूली छात्राओं ने जोश में आकर नारे लगाए कि भारत जीतेगा और दुश्मन हारेगा । छात्राओं ने अपने सैनिकों को सैल्यूट कर उनका सम्मान भी बढ़ाया ।इसी बीच चेयरमैन ने मातृ दिवस के स्थान पर भारत जीतने पर विजय दिवस पूरे जोश और उत्साह से मनाने का संदेश दे दिया । बताया गया कि कोई भी किसी भी सूचना से घबराए नहीं बल्कि विवेक से सामान्य रहें । रात के बाहरी बल्बों को बंद रखने और खुले में तेज रोशनी न करने की हिदायत भी दी गई । कोऑर्डिनेटर पद्मावती सिंह ,सभी छात्राओं और स्टाफ ने बच्चियों के हौंसले की प्रशंसा की ।