बरेली। प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को खुली छूट देने तथा आपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में बाबा त्रिवटीनाथ जी का सांध्य कालीन श्रंगार आरती में भारतीय तिरंगा का बाबा को श्रंगार मन्दिर सेवा समिति द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि बाबा के भक्तों में अपने देश के लिए अपार उत्साह है और ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो जब से कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार हुआ है तब से हर भारतवासी के खून में उबाल आ रहा है ।हर देशभक्त इस बात से त्रस्त है कि भारतवर्ष के इतिहास में हिंदुओ पर ही क्यों इतना अत्याचार लगातार किया जाता रहा है।हर हिंदू यह चाहता है कि इन आतंकवादी और इनके सरपरस्त पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करके इनके द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद का खात्मा अब हो जाना चाहिए।जबसे देश को आजादी मिली तभी से वैमनस्यता के लिए पाकिस्तान और ऐसी विध्वंसकारी सोच मिली जो हमेशा भारत का सौहार्द खराब करने का कुत्सित प्रयास करता रहा है। आज की सांध्यकालीन आरती में कश्मीर में शहीद २६ भारतीयों को श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी भारतवासियों से आवाहन किया गया कि सभी लोग एक होकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हमारी सेना का मनोबल हिमालय की चोटी की ऊंचाई जैसा उच्चतम रखने में अपना योगदान देकर अपनी देश के प्रति भक्ति को सिद्ध करें ताकि कश्मीर में की गई शहादत का बदला लिया जा सके। आज के कार्यक्रम में मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, विनय कृष्ण अग्रवाल,पं रवींद्र शर्मा,आनन्द सिंह,सुनील सिंह आदि काफी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।