बरेली। थाना केंद्र क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद मकान के ताले तोड़कर की लाखों की चोरी की। थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम प्रकाश कालोनी, चनेहटी निवासी राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय महेश कुमार के घर में ताला तोड़कर चोरों ने की लाखों की चोरी थाना कैंट पुलिस को दी तहरीर कार्रवाई की मांग की। राकेश कुमार ने बताया कि वह कासगंज में रहकर नौकरी करते है। दिनांक 4 मई को समय सांय करीब 5:00 बजे राकेश की माँ घर के सारे कमरे, रसोई तथा मेन गेट में ताला लगाकर कासगंज को घर से निकली थी प्रार्थी की माँ को दिनांक 8 मई को घर वापस आना था घर में दिनांक 6 मई की रात्रि को चोरों ने घर का मेन गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड दिया, अलमारी में रखे जेवर, सोने की चेन वजन करीब चार तोला, एक जोड़ी सोने की झुमकी वजन दो तौला, एक चाँदी की कटोरी कीमत करीब 10 हजार रूपये, एक चम्मच चाँदी की कीमत करीब दो हजार रूपये और नकद करीब 65-70 हजार रूपये नकद चोरी कर लिये है, जिसकी जानकारी प्रार्थी को दिनांक 7 मई को सुबह समय करीब 7:20 बजे पड़ोसी द्वारा दी गयी। प्रार्थी जब कासगंज से अपने घर प्रकाश कालोनी चनेहटी आया तो मौके पर उक्त जेवर, रूपया नहीं थे, जिसको चोर द्वारा चुरा ले गए राकेश ने थाना कैंट पुलिस को तहरीर देकर माल बरामद करने की मांग करते हुई चोरों पर कार्रवाई की मांग की है।