बदायूँ। प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बिलहरी विकास क्षेत्र जगत, में “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय मे ं नामांकन सुनिश्चित करना था। रैली में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों और फाउंडेशन के सदस्यों ने भाग लिया। बच्चों ने हाथो ं में प्रेरणादायक नारों वाली तख्तियाँ लेकर गाँव में भ्रमण किया और शिक्षा का संदेश दिया। “बेटा-बेटी एक समान, स्कूल जाए हर इंसान” जैस े नारों से पूरे वातावरण को जागरूकता से भर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉo कृष्णा सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का मूल आधार है। तथा बच्चों के साथ वार्तालाप करके उन्हें प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्नेह लता सक्सेना मैंम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस अभियान में विद्यालय की शिक्षिकाएं नीतू चौधरी, विनीता, संहिता ऋषम्भरा यजुर्वेदी, उर्मिला देवी, रंजना कुमारी साथ ही संस्था के सदस्य कुसुम लता, रिया ठाकुर ,पूजा यादव ,पवन कुमार ,ज्योति ,अनुष्का ,और कुमकुम ने प्रतिभाग़ किया ।