पहलगाम आतंकी हमलें में शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए सपाईयों ने दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

बरेली। समाजवादी पार्टी के शहर और कैंट विधानसभा संगठन की मासिक बैठक सपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। बैठक में जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बी. एल. ए नियुक्त करने हेतु बैठक में प्रमुख रूप से बुलाये गए जोन व सेक्टर प्रभारियों के साथ गहन चर्चा की गई वहीं बैठक के पश्चात् जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले बेकसूर पर्यटको को श्रद्धांजलि देनें हेतु दो मिनट का मौन सपा नेताओं द्वारा रखा गया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई। वहीं पार्टी नेताओं ने बैठक के दौरान काली पट्टी बाँधकर आतंक के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जो निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए तथा आतंक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हमारी सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कहा इस मामले में पूरा देश आतंक के खिलाफ सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा बड़े अफ़सोस कि बात है देश जहाँ आतंकबाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई को अंजाम देनें की जरूरत हैं वहीं कुछ लोग देश के मुसलमानों को ही कोसने में लगें हैं जबकि उन्होंने कहा देश का मुसलमान अगर जरूरत पड़ेगी तो अपने देश पर जान लुटाने वालों में सबसे आगे खड़ा नज़र आएगा। शमीम सुल्तानी ने कहा देश के लोकतान्त्रिक व्यवस्था चौपट होती जा रही है देश में बैठी सरकार संविधान को समाप्त करने की साजिश कर रही है जिसको नाकाम करने के लिए हमें 2027 में अखिलेश यादव के हाथ में सत्ता सौंपनी होगी इसके लिए हमें पोलिंग बूथ पर मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करनी होगी और जल्द से जल्द बूथ पर बी. एल. ए नियुक्त करने होंगे। इसी कड़ी में शहर विधानसभा से प्रत्याशी रहे महानगर उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा अगर 2027 की लड़ाई हमें जीतनी है तो बूथ पर काम करना होगा, कार्यकर्ताओं को जनता के सुख – दुःख में खड़े होकर उन्हें अपना बनाना होगा। इस मौके पर कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरह से पी. डी. ए समाज के लिए काम कर रहें हैं उससे पीडीए से जुड़ा समाज भी उन्हें आशा भरी नज़रो से देख रहा है, उन्होंने कहा भाजपा शासन में दलित – पिछड़े और गरीबों के लिए उत्पीड़न के सिवा कुछ नहीं है, इसलिए दलित – पिछड़े और गरीब सभी सपा को मजबूत करेंगे और 27 में पीडीए की सरकार बनाएंगे। बैठक का संचालन करते हुए महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि महानगर की शहर विधानसभा में 06 जोन प्रभारी 45 सेक्टर प्रभारी और विधानसभा अध्यक्ष के साथ तथा कैंट विधानसभा क्षेत्र में 05 जोन प्रभारी 36 सेक्टर प्रभारियों तथा विधानसभा अध्यक्ष के साथ मिलकर अखिलेश यादव जी द्वारा प्रत्येक बूथ पर 05 मजबूत कार्यकर्ताओं की सूची संगठन को एक सप्ताह में उपलब्ध कराएंगे जिनमें से एक कार्यकर्ता को पोलिंग बूथ पर बी. एल. ए ( बूथ लेवल एजेंट ) नियुक्त किया जायेगा। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष और शहर विधानसभा प्रभारी शेर सिंह गंगवार समेत उपाध्यक्ष गणों में दिनेश यादव, अनुज गंगवार, राम प्रकाश यादव, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव रणवीर जाटव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, महानगर सचिव गणों में संजय वर्मा एड., हरिओम प्रजापति, धीरज हैप्पी यादव, नवीन कश्यप, दीपक वाल्मीकि, महेन्द्र राजपूत, युधिष्ठिर पाल राठौर, नाजिम कुरैशी, ऋषि यादव, बाबर अली उर्फ़ डॉ. चाँद, रमीज़ हाशमी, चंद्र सेन पाल, मों. अफ़सान, हाजी शकील तथा सेक्टर प्रभारी सरदार सुरेन्द्र भाटिया, जावेद गद्दी, राम सेवक प्रजापति, महेंद्र बिक्रम सिंह, शकील खान, रेहान खान, मोहनिश खान, नीरज सैनी, तौकीर अली, दिलीप कुमार, बाबा मियाँ, रिंकू लोधी, हीरा लाल लोधी, विष्णू मौर्या, महेंद्र लोधी, राधेश्याम राजपूत, राजेंद्र लोधी, रामावतार लोधी तथा पार्षद अलीम सुल्तानी, पार्षद अब्दुल सलीम, पार्षद मों. शाकिर तथा पार्षद इक़बाल बिल्डर प्रमुख रूप से बैठक में शामिल हुए।