जिला एवं महानगर कांग्रेस संगठन ने निकाली धन्यवाद यात्रा

बरेली। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी लंबे समय से जातिगत जनगणना कराई जाने की मांग कर रहे थे बीते दिनों भाजपा सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के लिए बाध्य होना पड़ा राहुल गांधी के अथक प्रयासों को धन्यवाद देने के लिए जिला एवं महानगर कांग्रेस संगठन की ओर से नावल्टी चौराहा स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पार्क से धन्यवाद यात्रा की शुरुआत हुई जो नावल्टी चौराहा, अयूब खां चौराहा होते हुए चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर जाकर समाप्त हुई उपस्थित कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर धन्यवाद यात्रा की समाप्ति करी । धन्यवाद यात्रा की समाप्ति पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश में जातिगत जनगणना कराई जाने की घोषणा किए जाने पर हम सब कांग्रेस जन माननीय नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं वह विगत कई वर्षों से देश में जातिगत जनगणना कराई जाने के लिए लगातार पदयात्राएं , सभाएं, संवाद कार्यक्रम ,संगठन सृजन अभियान के माध्यम से संवाद आदि कर यह मांग करते आ रहे थे राहुल गांधी के लंबे प्रयासों का ही आज यह परिणाम है कि केंद्र की भाजपा सरकार को जातिगत जनगणना कराए जान के लिए बाध्य होना पड़ा जिसकी घोषणा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 30 अप्रैल को कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश की जनता भी यह चाह रही थी की जाति का जनगणना हो जनता की मांग को ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उठा रहे थे जो अब पूरी हुई है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा की जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है यह आज के समय की महत्वपूर्ण मांग है जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लंबे समय से मांग कर रही थी उसी का ही परिणाम है कि भाजपा सरकार को कांग्रेस की मांग के आगे झुकना पड़ा और जातिगत जनगणना का आदेश करना पड़ा हम राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं । पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी के प्रयासों का ही परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार को जातिगत जनगणना कराए जाने के लिए बाध्य होना पड़ा हम सरकार से यह मांग करते हैं कि यह कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ होना चाहिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए क्योंकि जनगणना से ही देश की जनसंख्या, जनसाखियकी , सामाजिक और आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलती है हम सभी लोग एक बार फिर राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं । उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ,जिया उर रहमान, राजन उपाध्याय मुजम्मिल खान एडवोकेट, रमेश श्रीवास्तव ,नजमी खान जोया, कमरुद्दीन सैफी,सुरेश वाल्मीकि, सुरेश दिवाकर, धीरज मधुकर, प्रवीण कुमार मिश्रा ,मनोज शर्मा, मोबिन कुरैशी, पाक़ीज़ा खान, नाहिद सुल्ताना, सतीश चंद्रा, तीरथ बाल्मीकि, विनोद बाल्मीकि, प्रवीण उपाध्याय, रियाजुल प्रधान, कलीम अख्तर, यूसुफ नन्हें, ज्ञानेश साहू, मोईद सिद्दीकी, शाकिब सकलैनी, मुन्ना लाल शर्मा, मोहम्मद अकरम, योगेश जायसवाल, प्रेम सिंह चौधरी, राहुल गिहार, धीरज दीक्षित, रामासरे बाल्मीकि, डॉक्टर सरताज मोहम्मद अकरम पार्षद जहीरूद्दीन मुन्ना गौतम आनंद इमरान राजा एडवोकेट , आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।