बरेली। जिला सहकारी बैंक बरेली में कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन की बरेली इकाई ने एक बार फिर बैंक प्रबंधन को चेतावनी भरे लहजे में पत्र भेजकर समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की है। प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने 30 अप्रैल को सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि कर्मचारी हित की मांगें लंबे समय से अनसुनी पड़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनियन द्वारा 19 अप्रैल को दिए गए पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। यूनियन ने मांगों को संस्था हित से जुड़ा बताते हुए कहा है कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो कर्मचारी आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि न्यायसंगत मांगों की अनदेखी श्रमिक शांति को भंग कर सकती है, जिसका असर बैंक के संचालन पर भी पड़ेगा। सुधीर कुमार सिंह ने इस पत्र की प्रतिलिपि यूनियन अध्यक्ष, सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रदेश मुख्यालय लखनऊ को भी भेजी है।अब देखना यह है कि बैंक प्रबंधन इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है।