बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल डिपो के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब वेल्डिंग के दौरान एक टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संदेश के रूप में हुई है, जो वेल्डर का हेल्पर था। घटना उस समय हुई जब टैंकर पर बीआर पाइप लगाने के लिए वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान टैंकर में गैस भरने से तेज धमाका हुआ, जिसमें संदेश गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमे टैंकर चालक सुर्जीत सिंह, वेल्डर मुन्ना मिस्त्री और मृतक हेल्पर संदेश का नाम शामिल है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदखी और बिना पर्याप्त सावधानी के कार्य किए जाने से यह हादसा हुआ। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा एडीएम प्रशासन को सौंपा है। इसके साथ ही पुलिस, अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो पूरी घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।