बरेली। शहदाना रबड़ी टोला पुराना शहर तीन दिन पहले यहां नालियों से स्लैब तोड़कर कीचड़ निकल गई थी,नालियों से निकली गन्द सड़क पर पड़ी हुई है,जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन बाधित हो रहा है साथ ही लोग गिर रहे हैं एक टेंपो बच्चों से भरा गिरते गिरते बचा ऐसे कई लोग गिरते गिरते बचे हैं,क्षेत्र की जनता इस गन्दगी और कीचड़ से तो परेशान है और शहदाना ढाल रबड़ी टोला से लेकर सूफी टोला तक की पांच मीटर की सड़क बदहाल है गड्डो में गन्दगी,जर्जर नालियां आदि व्यवस्था को जनता की सहूलियत के लिये दुरुस्त कराना जरूरी है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम से सड़क और समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की,उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या को लेकर मेयर डॉ उमेश गौतम जी से मिलकर समस्याओ से अगवत कराया जाएगा।