बरेली। चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए अरुणा फाउंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी शहर भर में प्याऊ लगाने की शुरुआत की गई है। इस पुनीत कार्य की शुरुआत बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने की। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन लाल लोधी जी भी मौजूद रहे। अरुणा फाउंडेशन के अध्यक्ष और पूर्व उपसभापति अतुल कपूर ने बताया कि संस्था की ओर से हर साल गर्मी में राहगीरों को स्वच्छ शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मटकों की व्यवस्था शहरभर में की जाती है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी शहर के सेलेक्शन प्वाइंट, शील चौराहा, कालीबाड़ी, कंपनी गार्डन, पटेल चौक, गुलाबबाड़ी श्मशान भूमि सहित लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। जल ही जीवन है के इस मुहिम को ध्यान में रखते हुए सदैव इस पुनीत कार्य को करने के वह लिए तत्पर रहते है। इस अवसर पर अरुणा कपूर , पार्षद सोनिया अतुल कपूर, रोहित खंडेलवाल, समर्थ अग्रवाल,विशाल मल्होत्रा मनीष,इन्ना टंडन, अंशु शर्मा, वंदिता शर्मा, शैफाली खंडेलवाल, छवि अग्रवाल, मीतू अग्रवाल ,अमित कपूर , मीनू कपूर, संजीव गर्ग,रीना गर्ग,धीरज खंडेलवाल, शिवी खंडेलवाल, मन्नू विग, नीरज खंडेलवाल,पायल खंडेलवाल, विनीति, नरेंद्र कुमार, मोना लूथरा, लतेश शर्मा, धीरज सेठी, डॉ आर पी कक्कड़ आदि मौजूद थे।