सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय में बाटनी विषय के छात्र -छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए श्रमदान किया और चंदन का पौधा लगाकर प्रकृति संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के संरक्षण में व डॉ शुभ्रा शुक्ला (बाटनी असिस्टेंट प्रोफेसर)के नेतृत्व में बाटनी विषय के छात्र- छात्राओं ने चंदन , तुलसी आदि औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा पौधे हमारे जीवन के लिए उपयोगी है आज के संदर्भ में यदि हमारे आसपास यदि अधिकता में हैं तो तापमान सही स्थिति में रहता है। डॉ शुभ्रा शुक्ला ने बताया कि बाटनी विषय में पौधे अपनी अपनी विशेषता को इंगित करते हैं। श्रमदान में एहसान, मेघा,शगुन साहू,तूबा, शीश कुमारी,शाफिया,मिसवा,आयुषी,फैजान,फैसल,महरोज,नीतू तेजस्वी,कैफ,गौरव,शीतेश ने अपना योगदान दे कर स्वच्छता अभियान चलाया।तो चंदन का पौधा रोपण में बी .एस सी के तेजस्वी,कैफ, एहसान,फैसल,फैजान शीतेश, सुब्हान आदि रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ. रजनी गुप्ता, नीति सक्सेना,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,पारुल अग्रवाल, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ नवीन कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।