बदायूं। शहर कांग्रेस कमेटी ने प्राइवेट बस स्टैंड पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बसों के चालक, परिचालक मोटर मैकेनिक, कुलियों को अंगवस्त्र पहनाकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल सागर के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप विशिष्ट स्थिति के रूप में उपस्थित रहे। उपस्थित श्रमिकों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकिआज से लगभग 135 साल पहले अमेरिका में श्रमिकों की हालत बेहद खराब थी उन्हें एक दिन में लगभग 15 घंटे काम करना पड़ता था और जहां पर वह काम करते थे वह भी स्थान बहुत बदबूदार होता था इन्हीं परिस्थितियों से परेशान होकर मजदूरों ने हड़ताल करने का फैसला किया और 1 May 1886 को हजारों श्रमिक सड़कों पर उतर गए उनकी मांग थी कि काम के घंटे को 15 घंटे से हटाकर 8 घंटे किया जाए और काम की जगह में भी सुधार किया जाए, पुलिस को लगा की स्थिति काबू से बाहर हो रही है तो उन्होंने गोलियां चला दी जिसमें 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए और कई श्रमिकों की जानें भी चली गई इसी दिन को याद करते हुए पूरे विश्व में 1 May को मजदूर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। और इसमें एक भावना यह भी रहती है कि मजदूरों को श्रमिकों को उनकी मेहनत का पूरा पैसा तो मिले ही मिले लेकिन उनसे काम भी 8 घंटे से ज्यादा ना लिया जाए।