बरेली। इनरविल क्लब ऑफ़ बरेली ग्लो के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पहलगाँव में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मृत्यु पर चौकी चौराहा पर एक शोकसभा का आयोजन चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में आयोजित किया। डॉ चारू ने कहा यह आतंकवादी हमला मानवता के विरुद्ध और देश के लिए ही नहीं वरण संपूर्ण विश्व के लिए एक गंभीर चेतावनी है।आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता हमारी सरकार ने जो कठोर कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठाए वे वाकई में प्रशंसनीय है। जैसा कि हम सभी जानते हैं के आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति सहिष्णुता की है। हम सभी की संवेदनाएं मृत पर्यटकों के परिवार के साथ हैं । क्लब की अध्यक्ष डॉ अल्का मेहरोत्रा ने कहा पहलगाम की घटना एक आतंकवादी घटना नहीं है बल्कि भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ एक साजिश है। हम सभी देशवासियों को मिलकर देश को सुरक्षित रखना है बरखा गुप्ता ने कहा ये हमला वास्तव में निंदनीय है चूँकि जब हम किसी कोई जीवन दे नहीं सकते तो हमें मारने का भी अधिकार नहीं है अंत में सभी ने एक मिनट का मौन रखकर उन सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए एवं उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में शक्ति और सहनशीलता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की शोक सभा में डॉ अंजना , डॉ अनुराधा, शैफाली, सीमा गुप्ता, वंदना पांडे ,प्रीति पांडे, शिवानी, गुलशन,अनुष्का,अंशु सरीन आदि उपस्थित रहे।