भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
बरेली। बुधवार को अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव आयोजन समिति बरेली उप्र द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक दिव्य एवं शोभायात्रा का आयोजन बाबा श्री मणिनाथ शिव मंदिर के प्रांगण से शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ श्री परशुराम जी बाबा मढ़ीनाथ ,एवं श्री राधा कृष्ण भगवान की आरती के पश्चात किया गया, शोभायात्रा का श्री गणेश शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा एवं अर्चक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव शर्मा श्याम द्वारा एवं संयोजन भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति बरेली के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित मोनू पाण्डेय द्वारा किया। शोभायात्रा बाबा श्री मढ़ीनाथ शिव मंदिर से प्रारंभ होकर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर सिठौरा रोड,संत कृपाल आश्रम,शांति बिहार,होली चौक,बदायूं रोड,मधेश अस्पताल,नेकपुर चीनी मिल,गणेश नगर,अंकुर अस्पताल रोड,सरस्वती शिशु मंदिर,नेकपुर बाग,स्वदेश भूषण इंटर कॉलेज रोड,श्री ब्रह्मदेव थान मढ़ीनाथ पुलिस चौकी,मढ़ीनाथ होते हुए बाबा श्री मढ़ीनाथ जी शिव मंदिर पर विश्राम हुई। शोभायात्रा में श्री गणेश जी की एवं अन्य मन मोहक झाकियों सभी का मन मोह लिया,शोभायात्रा में सैकड़ों की तादाद में माताएं हनों,बुजुर्गों,बच्चों एवं युवाओं ने बड़े ही जोशो ख़रोश एवं उत्साह के साथ भगवान के भजनों की सुंदर धुनों पर नाचते गाते भाग लिया और शोभायात्रा के दौरान मार्गो पर भगवान श्री परशुराम जी के जयकारों से माहौल लगातार गुंजायमान होता रहा, शोभायात्रा के मार्ग पर दर्जनों जगहों पर सर्व समाज के क्षेत्रीय लोगों द्वारा मीठे पानी कोल्डड्रिंक्स,फल,मिठाई के साथ शोभायात्रा का भव्य एवं दिव्य स्वागत किया गया। भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव आयोजन समिति बरेली उप्र के संस्थापक अध्यक्ष एवं संयोजक पण्डित मोनू पांडे ने बताया कि विगत कई वर्षों से शोभायात्रा अनवरत निकलती आ रही है जिसमें सर्व समाज के महानुभावों,एवं माताओं बहनों विशेष सहयोग रहता है हम सभी बाबा श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। शोभायात्रा में मुख्य रूप सोहन लाल शर्मा ,संजीव शर्मा श्याम , रमेश भडतौल , आर एस लाल , अजय राज शर्मा , रत्नेश पाण्डेय , विष्णुदेव पाठक , विमल शर्मा, कुंवर सूर्यांश मिश्रा,पुष्पेंदु शर्मा, कुलभूषण त्रिपाठी गुरु , देवेंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, रतन शर्मा , मनोज शर्मा , प्रभात शर्मा,नंदकिशोर मिश्रा, सुरेश शंखधर , राकेश शर्मा ,एड कुलदीप श्रोतिय ,डीडी पाण्डेय , अशोक शर्मा,पंकज मिश्रा,विवेक शर्मा,शिवलेश पाण्डेय,सचिन शर्मा फौजी भाई, निखिलेश पाण्डेय,दीपक पाण्डेय,अमित शर्मा बल्ले, गोविंद मिश्रा ,अमित भड़तौल,पंकज उपाध्याय,गौरव टॉक,सोनू मास्टर,अनूप सिंह परमार,अभय मिश्रा,अजय मिश्रा,अभिषेक पाण्डेय, प्रणव शर्मा,दीपक सिंह,पवन शर्मा,विजय कश्यप,नीलिमा पाठक, बीना शर्मा,नमन मिश्रा, दीपक शंखधार, पूजा दुबे, अनीता शर्मा, तापस मिश्रा,आदि विप्र श्रेष्ठों के साथ ही सर्व समाज के लोगों लोग उपस्थित रहे।




















































































