बरेली। श्री स्वामी जगन्नाथ मंदिर (मठ गद्दी तुलसीदास दास जी महाराज से सम्बंद्ध ) मे श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजि. बरेली द्वारा कराये जा रहे देवस्थापना एवं सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव के तृतीय दिवस पर भगवान जगन्नाथ जी , बलभद्र जी बहन सुभद्रा जी का प्रातः काल मे पूजन विधि विधान से तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास जी ने आरम्भ किया और जगन्नाथ जी को अपने स्थान पर विराजमान किया इसके पश्चात् विधि विधान से हवन एवं पूर्णआहुति दी गयी। दोपहर मे पूर्णआहुति के उपरान्त भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हज़ारो लोगो ने भगवान् का प्रसाद ग्रहण किया कल से भगवान के स्थापना के उपलक्ष्य मे सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमे बरेली एवं आसपास के क्षेत्रों के रसिक बरैली आकर श्री जगन्नाथ स्वामी जी का गुणगान करेंगे आज के कार्यक्रम मे अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल महामंत्री अनुज अग्रवाल, डॉ अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट, पवन जायसवाल, संजीव जायसवाल, ओम प्रकाश लोधी, मुकेश सक्सेना,अभिषेक कश्यप, अशोक मौर्या, आशुतोष गोयल, राजीव अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, दिनेश शर्मा, समित अग्रवाल, सुधीर जायसवाल एवं भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।